आजाद इंजीनियरिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 29 प्रतिशत चढ़ा

Thursday, Dec 28, 2023 - 05:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आजाद इंजीनियरिंग के शेयर ने बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ अच्छी शुरुआत की और कारोबार के अंत में अपने निर्गम मूल्य 524 रुपये पर 29 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 35.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 710 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 38.83 प्रतिशत बढ़कर 727.50 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 29.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 677.10 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 37.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 720 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कारोबार के अंत में यह 28.48 प्रतिशत के उछाल के साथ 673.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,002.54 करोड़ रुपये रहा। बीएसई पर कंपनी के 7.80 लाख शेयरों और एनएसई पर 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। आजाद इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को पेशकश के अंतिम दिन कुल 80.60 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए और इसमें 500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर था। आज़ाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और रक्षा, ऊर्जा और तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को उत्पादों की आपूर्ति करती है। कंपनी के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं। 

Radhika

Advertising