एक्सिस बैंक ने ऋण दरों में 0.15% तक की कटौती की

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 11:04 AM (IST)

मुंबईः देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपनी ऋण दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। अहमदाबाद मुख्यालय वाले बैंक ने एक दिन की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर इसे 8.55 प्रतिशत कर दिया है। वहीं अन्य प्रमुख अवधियों के लिए इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है।   

बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित दर कल से लागू होगी। एक साल की एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत किया गया है। यह दर आवास ऋण सहित अन्य प्रमुख उत्पादों केे लिए ब्याज दरें तय करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है। एक महीने की एमसीएलआर को एक दिन की एमसीएलआर के बराबर 8.55 प्रतिशत पर रखा गया है। 3 माह की एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत तथा 6 महीने की 8.85 प्रतिशत तय की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News