उन क्षेत्रों पर ध्यान देने का प्रयास, जिनमें भारत के पास है प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त: गोयल

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत कुछ ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है, जहां उसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश "कम लागत, कम गुणवत्ता" वाले उत्पादों पर निर्भर नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि घरेलू कुशल जनशक्ति तथा कुछ कच्चे माल, संसाधनों और खनिजों की उपलब्धता के साथ भारत कुछ क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि प्राप्त कर सकता है। 

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक वेबिनार में उन्होंने कहा, "भारत कम लागत, कम मूल्य, कम गुणवत्ता वाले उत्पादों पर निर्भर रहने का जोखिम नहीं उठा सकता। इसलिए हम कुछ खास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जहां हमें प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हैं।" 

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस्पात क्षेत्र में भारत काफी विस्तार कर सकता है और निर्यात को बढ़ावा दे सकता है। तेल एवं गैस और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में भारत और अमेरिका काफी व्यवसाय कर सकते हैं। गोयल ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के बारे में कहा कि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़कर भारत स्वचालित मार्ग के तहत लगभग सभी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News