इसलिए अब भी सूखे पड़े हैं देश के दो-तिहाई ATM

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 11:19 AM (IST)

मुंबईः भले ही देश भार के ए.टी.एम. में लाइनें छोटी हो गई हैं लेकिन दो-तिहाई ए.टी.एम. में अब भी पैसा नहीं है। शुक्रवार तक यह स्थिति थी कि पूरे देश के करीब 66 फीसदी ए.टी.एम. सूखे थे। इसकी वजह यह है कि बैंकों के पास जो कैश आ रहा है, उसे वह ए.टी.एम. में डालने की बजाय ब्रांच पर कामकाज के लिए रख रहे हैं। कनफेडरेशन ऑफ ए.टी.एम. इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट संजीव पटेल ने कहा, 'हमारे कैश का अनियमित फ्लो रहा है लेकिन हमने जब बहुत अच्छा प्रयास किया, उस वक्त भी देश भर में 30 फीसदी यानी करीब 66,000 ए.टी.एम. ही एक वक्त में पैसा निकालने में सक्षम रहे हैं।'

कनफेडरेशन ऑफ ए.टी.एम. के मुताबिक नोटबंदी के 2 महीने बीत जाने के बाद भी देश में मौजूद 2.2 लाख ए.टी.एम. में से 20 फीसदी में ही नियमित तौर पर कैश डाला जा रहा है। नोटबंदी से पहले हर ए.टी.एम. में 7 से 8 लाख रुपए तक का कैश हर दिन डाला जाता है लेकिन 8 नवंबर के बाद से यह आंकड़ा 2 से 3 लाख तक ही रह गया है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News