iPhone 17  की बिक्री शुरू होते ही लोगों ने पार की हदें, रात भर लगी लंबी लाइनें, हुई हाथापाई

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एपल ने शुक्रवार (19 सितंबर) से भारत में आईफोन 17 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू कर दी है। लॉन्च के पहले ही दिन मुंबई के BKC स्टोर पर आईफोन खरीदने पहुंचे ग्राहकों की भारी भीड़ के बीच झड़प हो गई। हालात संभालने के लिए सिक्योरिटी को दखल देना पड़ा।

देशभर में एपल के चारों ऑफिशियल स्टोर्स के बाहर देर रात से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स खरीदने के लिए बेसब्र नजर आए। कंपनी ने इन मॉडलों को 9 सितंबर को अपने वार्षिक इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में लॉन्च किया था।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं ऑर्डर 

ग्राहक नए आईफोन को एपल स्टोर, कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।

आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती कीमत ₹82,900 है। वहीं, आईफोन एयर कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख रखी गई है।

इसके साथ ही कंपनी ने एयरपॉड्स 3 प्रो भी पेश किए हैं, जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह दुनिया का पहला वायरलेस इयरबड है जिसमें इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का बेस्ट वर्जन मिलेगा। इसकी कीमत ₹25,900 तय की गई है।

एपल ने वॉच लाइनअप में भी नए मॉडल लॉन्च किए हैं— वॉच SE 3 (25,900 रुपए), वॉच सीरीज 11 (₹46,900) और वॉच अल्ट्रा 3 (₹89,900)। अल्ट्रा 3 में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी है, सीरीज 11 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है और SE 3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का फीचर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News