नोएडा, आगरा में खुलेंगे आइकिया स्टोर

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2015 - 12:36 PM (IST)

लखनऊः स्वीडन की फर्नीचर व होम फर्नीशिंग कंपनी आइकिया उत्तर प्रदेश में अपने स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में कंपनी लखनऊ, आगरा और नोएडा में स्टोर खोलेगी, जिस पर कंपनी करीब 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में आज आइकिया इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी जुवेन्सियो मायज्टू और प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास महेश कुमार गुप्ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी द्वारा राज्य में अनेक स्टोर स्थापित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों एवं विश्वसनीय बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का ही नतीजा है कि दुनिया की जानी-मानी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। अप्रैल 2012 से लेकर अभी तक राज्य में करीब 85,524 करोड़ रुपए मूल्य के निवेश प्रस्ताव आए हैं। हाल में मुंबई में आयोजित निवेशक सम्मेलन में ही लगभग 51,000 करोड़ रुपए मूल्य के निवेश प्रस्ताव मिले थे। उन्होंने राज्य में कई स्टोर खोलने के आइकिया के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी को व्यापार के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं का समयबद्घ क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार ने सभी जरूरी स्वीकृतियों एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ''सिंगल विंडो क्लियरेंस व्यवस्था'' की है। इस व्यवस्था के जरिए अनुमतियां देने की प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि ''कारोबार में सुगमता'' के विभिन्न मानकों पर राज्य की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत राज्य में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजी से विकसित हो रही राज्य की अर्थव्यवस्था के कारण यहां एक विकसित प्रदेश बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं। इससे पहले मायज्टू, देश में संपत्ति प्रबंधक जेफ डॉलिन और सहायक मुख्य कार्याधिकारी नीतू कपासी समेत आइकिया के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अगले कुछ वर्षों के लिए आइकिया की निवेश योजना सांझा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News