रेलवे में 8.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी सरकार: जयंत सिन्हा

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली: आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान बढाते हुए सरकार भारतीय रेल में 8.5 करोड़ रुपए का विशाल निवेश करेगी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार भारतीय रेल की तस्वीर बदलना चाहती है।


सिन्हा ने विपक्ष से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक पारित कराने में सहयोग करने को कहा ताकि देश में एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. से कारोबार में तेजी आएगी। यहां आटो-मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं के संगठन (एकमा) की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सरकार बुनियादी ढांचे के विकास पर ‘पूरा ध्यान’ दिए हुए है।


उन्होंने कहा, ‘‘भरतीय रेल में लंबे समय से चल रहे निवेश के अभाव के बाद हमने केवल इसी क्षत्र में ही 8.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का निर्णय किया है। यह एक असाधारण निर्णय है और यह रेलवे की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News