वैश्विक संकेतों से एल्युमीनियम कीमतों में तेजी

Saturday, Aug 29, 2015 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम की कीमत 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.35 रुपए प्रति किग्रा हो गई।  

हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण भी एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी आई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 75 पैसे अथवा 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.35 रुपए प्रति किग्रा हो गए जिसमें 199 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार एल्युमीनियम के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 60 पैसे अथवा 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.30 रुपए प्रति किग्रा हो गए जिसमें 65 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि बढ़ी हुई घरेलू मांग के अलावा वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख से यहां वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

Advertising