कमजोर मानसून की आशंका से लुढ़का बाजार

Monday, Aug 17, 2015 - 04:42 PM (IST)

मुंबईः कमजोर मानसून के कारण सूखा पडऩे की आशंका से हतोत्साहित निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली से आज शेयर बाजार की तेजी थम गई तथा सैंसेक्स और निफ्टी आधी फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। 

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 189.04 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत लुढ़ककर 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 27878.27 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41.25 अंक यानि 0.48 प्रतिशत गिरकर 8500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8477.30 अंक पर बंद हुआ। 

मौसम विभाग की अलनीनों की वजह से चालू मानसून सीजन के दौरान औसत से 10 प्रतिशत कम बारिश होने से छह साल में पहली बार सूखा पडऩे की आशंका के मद्देनजर निवेशकों की निवेशधारणा कमजोर हुई और सैंसेक्स और निफ्टी पर बिकवाली हावी रही। 

सरकार के बढ़ती गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को निजात दिलाने और उनका कायाकल्प करने के उद्देश्य से सप्ताहांत पर पीएसबी में निजी क्षेत्र के पेशेवरों की नियुक्ति और बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन के फैसले से बैंकिंग समूह में 109.31 अंकों की तेजी ने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू और धातु समूह की 1.30 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर बीएसई के शेष हैल्थकेयर, आईटी, टेक, एफएमसीजी, पावर, ऑटो, तेल एवं गैस, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समूह के शेयर 0.32 प्रतिशत से 1.28 प्रतिशत तक गिरे। 

बीएसई में कुल 2977 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1440 बढ़त और 1425 गिरावट पर रहे जबकि 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1289 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 631 लाभ में और 626 नुकसान में रहे जबकि 32 में स्थिरता दर्ज की गई।

Advertising