पहली अक्तूबर से गैस का दाम 4.2 डॉलर प्रति इकाई से नीचे आएगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2015 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में प्राकृतिक गैस का दाम आगामी एक अक्तूबर से घटकर 4.2 डालर प्रति इकाई से नीचे आ जाएगा। पिछले साल इसी दर का इस्तेमाल करते हुए घरेलू उत्खनन को प्रोत्साहन के लिए नया मूल्य फार्मूला बनाया गया था।  
 
गैस अधिशेष वाले देशों मसलन अमरीका, रूस और कनाडा के मौजूदा मूल्य का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने पिछले साल अक्तूबर में नए मूल्य फार्मूले की घोषणा की थी, जिससे 31 मार्च, 2015 तक के लिए दरें बढ़कर 5.61 डालर प्रति (एमएमबीटीयू) हो गई थीं। एक अप्रैल, 2015 से छह माह की अवधि के लिए नैट कैलोरिफिक वैल्यू (एनसीवी) आधार पर दरें घटकर 5.05 डॉलर प्रति इकाई पर आ गईं।  
 
पैट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गैस हब क्षेत्रों में औसत मूल्य की शुरआती गणना से पता चलता है कि 1 अक्तूबर को एनसीवी आधार पर गैस का दाम घटकर 4.16 या 4.17 डॉलर प्रति इकाई पर आ जाएगा। वहीं सकल कैलोरिफिक वैल्यू (जीसीवी) आधार पर यह मौजूदा के 4.66 डालर से घटकर 3.8 डॉलर प्रति इकाई पर आ जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News