मांग कमजोर पडऩे से चावल बासमती में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2015 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: पर्याप्त आपूर्ति के बीच निर्यातकों की मांग कमजोर पडऩे से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक अनाज बाजार में चावल बासमती में गिरावट दर्ज की गई। औद्योगिक उठाव सुस्त पडऩे से जौ और बाजरा के भाव भी दबाव में रहे। वहीं उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच आटा मिलों की मांग बढऩे से गेहूं में तेजी आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार पर्याप्त स्टाक के बीच निर्यातकों की मांग कमजोर पडऩे से थोक बाजार में चावल बासमती में गिरावट आई। इस बीच सराकर ने 2015-16 के अक्तूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष्ज्ञ में 3 करोड़ टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है। राज्यों को इस बारे में पर्याप्त संख्या में खरीद केंद्र खोलने को कहा गया है।  

चालू 2014-15 विपणन वर्ष में चावल की खरीद 3 करोड़ के लक्ष्य को पार कर गई है। खाद्यान की खरीद और विपणन और पूसा-1121 किस्म के भाव क्रमश: 6000:6200 रुपए और 4700:6000 रुपए से घटकर क्रमश: 5500 रुपए और 4300:5700 रुपए क्विंटल बंद हुए।   

जौ और बाजरा के भाव क्रमश: 1260:1270 और 1200:1205 रुपए से घटकर क्रमश: 1230:1240 रुपए और 1190:1195 रुपए क्विंटल बंद हुए। जबकि आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आटा मिलों की ताजा लिवाली के चलते गेहूं दड़ा फ्लोर मिल के भाव 10 रुपए की तेजी के साथ 1560:1565 रुपए क्विंटल और आटा चक्की डिलीवरी के भाव 10 रुपए चढ़कर 1570:1575 रुपए प्रति 90 किलो बंद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News