सैंसेक्स 28000 के नीचे, निफ्टी 8450 के करीब

Monday, Jul 27, 2015 - 09:46 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते की शुरूआत घरेलू बाजारों ने जोरदार गिरावट के साथ की है। एशियाई बाजारों में दिख रही तेज गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर दिखा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की कमजोरी दिख रही है। कमजोरी के इस माहौल में सैंसेक्स 28000 के नीचे आ गया है, तो निफ्टी 8450 के करीब नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी गिरकर 13500 के नीचे आ गया है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 11655 के आसपास नजर आ रहा है।

कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में 1-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 18450 के नीचे आ गया है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एचसीएल टेक, अंबुजा सीमेंट, केर्न इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, टाटा मोटर्स, गेल, हिंडाल्को और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.2-1.25 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि जी एंटरटेनमेंट, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल और टाटा पावर जैसे दिग्गज शेयरों में 1.3-0.3 फीसदी की मजबूती आई है।

Advertising