फेडरल बैंक का मुनाफा 36 प्रतिशत गिरा, एनपीए बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2015 - 05:16 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 35.80 प्रतिशत घटकर 141.39 करोड़ रुपए रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 220.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज बी.एस.ई. को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2107.09 करोड़ रुपए रही जो 2014-15 की पहली तिमाही के 1928.04 करोड़ रुपए के आय के मुकाबले 9.29 प्रतिशत अधिक है। 

हालांकि, इस दौरान उसकी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। सकल एन.पी.ए. 2.22 प्रतिशत से बढ़कर 2.59 प्रतिशत पर तथा शुद्ध एन.पी.ए. 0.68 फीसदी से बढ़कर 0.98 फीसदी पर पहुंच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News