सोना 50 रुपए, चांदी 200 रुपए चमकी

Saturday, Jul 04, 2015 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में लौटी तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मांग में मामूली सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 26550 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 200 रुपए चमककर 36200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 
 
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर लंदन में सोने में कुछ चमक लौटी और सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1167.73 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, अमरीका में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कल बाजार बंद रहे। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में गुरुवार को जारी गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े उम्मीद से कमतर रहने से और यूनान में अंतर्राष्ट्रीय बेलआउट समझौते पर रविवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु के दाम में बढ़ौतरी दर्ज की गई। वहीं, लंदन में सप्ताहांत पर चांदी 0.5 प्रतिशत गिरकर 15.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
Advertising