ढाई अरब डॉलर का निवेश करेगी विडियोकॉन

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 02:06 PM (IST)

लंदनः उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों के कारोबार से तेल एवं गैस क्षेत्र में कदम रखने वाली भारतीय कंपनी विडियोकॉन अगले दो-तीन साल में ब्राजील में ढाई अरब डॉलर का निवेश करेगी। 

विडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत ने बताया, "ब्राजील में जो तेल भंडार मिला है वह भारत के सबसे बड़े तेल क्षेत्र से 4 गुना ज्यादा है, यह तो शुरूआत भर है।" विडियोकॉन ने ब्राजील की सरकारी तेल कंपनी पैट्रोलियो ब्रासिलेइरो के साथ मिलकर इस साल के आरंभ में ब्राजील के उत्तर-पूर्वी तट पर सर्जिप बेसिन में नए तेल भंडार का पता लगाया था जिसमें हल्के तेल का मौजूद हैं।  

उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों से ज्यादातर राजस्व कमाने वाली कंपनी ने पिछले कुछ सालों में तेल एवं गैस क्षेत्र में कारोबार का विस्तार किया है। इस दिशा में उसने ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में निवेश किया है। धून पहले ही कह चुके हैं कि अगले 3 साल में तेल एवं गैस कारोबार ही कंपनी की पहचान बन जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News