लक्ष्मी विलास बैंक ने की आधार दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 01:58 PM (IST)

चेन्नईः निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक ने आज अपने आधार दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने आज जारी बयान में बताया कि इस कटौती के बाद उसका आधार दर 11.10 प्रतिशत से कम होकर 10.95 प्रतिशत पर आ गया है। संशोधित दर कल से प्रभावी होगी। 

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा, "अभी अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और आधार दर में इस कटौती से निवेश धारणा को मजबूती मिलेगी और लंबे अवधि का निवेश बढ़ेगा। यह कटौती खुदरा कारोबार, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योग एवं निर्यातकों को पूंजी जुटाने और बाजार की प्रतिस्पर्धा में टिके रहने में मदद करेगा।" 

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा 02 जून को नीतिगत समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें संशोधित की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News