चुनौतियों के बावजूद हवाई यातायात का बढऩा जारी : आईएटीए

Monday, Jun 08, 2015 - 10:08 AM (IST)

मियामी: विकासशील देशों में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या से विमानन उद्योग की चुनौतियां सहने की क्षमता बढ़ी है। आईएटीए ने कहा कि बाह्य कारकों की वजह से अनापेक्षित झटकों के बावजूद वैश्विक हवाई यातायात का बढऩा जारी है।  
 
आईएटीए ने कहा कि विमानन उद्योग ने अमरीका में ट्रेड सेंटर पर हवाई हमले से लेकर एमएच-17 को मार गिराए जाने, तेल संकट और सार्स जैसी बीमारियों का सामना किया है। अध्ययन के मुताबिक, भविष्य में भी हवाई यातायात बाह्य झटकों का सामना कर सकता है।  
 
यह अध्ययन यहां आईएटीए की 71वीं सालाना आम बैठक एवं विश्व हवाई परिवहन सम्मेलन से पहले जारी किया गया। सत्तर साल पहले 31 देशों की 57 विमानन कंपनियों ने हवाना में एक बैठक में आईएटीए का गठन करने के लिए हाथ मिलाया था।  
 
आईएटीए के विशेषज्ञ डेविड ऑक्सली और चैतन जैन द्वारा कलमबद्ध किए गए इस अध्ययन में कहा गया, ‘‘ हवाई यात्रा को झटके से उबारने में लोगों के जीवन स्तर में सुधार और आय में वृद्धि का अहम योगदान रहा है। इससे अधिक संख्या में लोगों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो सका।’’ 
Advertising