बिजलीघरों में कोयले का पर्याप्त भंडार: एनटीपीसी

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2015 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्ली: मानसून के कमजोर रहने के अनुमान के बीच देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एन.टी.पी.सी. ने कहा है कि उसके बिजली संयंत्रों के पास इस समय पर्याप्त कोयला है। एन.टी.पी.सी. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरूप राय चौधरी ने कहा, "हमारे पास इस समय सभी बिजलीघरों में पर्याप्त कोयला है।'''' उन्होंने कहा कि अगर पर्याप्त बारिश नहीं होती है और पनबिजली इकाइयां पूरी तरह से बिजली का उत्पादन नहीं करती हैं तो तापीय बिजली संयंत्र ज्यादा बिजली पैदा कर सकती हैं।

मौसम विभाग ने इस साल मानसून कमजोर रहने का अनुमान जताया है। इससे सूखे की आशंका बढ़ी है। चौधरी ने आगे कहा कि एन.टी.पी.सी. तेजी से वृद्धि के रास्ते पर अग्रसर है और उम्मीद जताई कि कंपनी 12वीं पंचवर्षीय योजना के 12,000 मैगावाट के लक्ष्य को आसानी से पार कर जाएगी। उन्होंने कहा, "आज हमारी क्षमता 44,000 मैगावाट है, इस साल हमारा काफी महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। लगभग 20,000 मैगावाट क्रियान्वयन के स्तर पर है। हम साढ़े 3 साल में 12,000 मैगावाट से अधिक बिजली हासिल कर चुके हैं, 12वीं योजना का लक्ष्य 12,000 मैगावाट है और हम आसानी से पार कर लेंगे।" बिजली क्षेत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों की खराब वित्तीय स्थिति अभी भी चिंता का कारण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News