''विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से धन निकासी शुरू की''

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2015 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से धन निकासी शुरू कर दी है। एच.एस.बी.सी. की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रुख अभी जारी रहने की संभावना है क्योंकि कोरिया और थाइलैंड जैसे अन्य बाजार अधिक आकर्षक को चुके हैं। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि इस साल पहले 5 महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 7.6 अरब डॉलर का निवेश किया।

वहीं कोरिया और ताइवान में क्रमश: 8.6 अरब डॉलर और 8 अरब डॉलर का निवेश हुआ। इसके अलावा मई, 2015 का पहला महीना रहा जिसमें निकासी हुई। वहीं कोरिया में इस महीने में 1.5 अरब डॉलर तथा ताइवान में एक अरब डॉलर का प्रवाह हुआ। एच.एस.बी.सी. ने कहा, ''''शेयर बाजार से निकासी शुरू हो गई है और भारतीय बाजार में 2015 में पहली मासिक निकासी हुई। हमें लगता है कि यह रझान जारी रहेगा क्योंकि अन्य बाजार और आकर्षक हो गए हैं।''''

एच.एस.बी.सी. के मुताबिक इस साल की शुरूआत में भारतीय बाजार में हालात बदलने शुरू हो गए हैं, जबकि निवेशकों ने माना कि सुधार में उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा जिससे मुनाफे पर दबाव आने लगा जबकि मूल्यांकन सार्वकालिक उच्च स्तर पर है। एच.एस.बी.सी. ने कहा, ''''निवेशकों ने भारत से धन वापस ले जाना शुरू कर दिया लेकिन अभी भी यह बहुत निवेश है। हमारा मामना है कि मूल्यांकन को नीचे की आेर समायोजित करने की जरूरत है।''''

सैंसेक्स फिलहाल 26,700 अंक के आसपास है। रिजर्व बैंक द्वारा दो जून को मौद्रिक नीति की समीक्षा में इस साल के लिए सतर्क रुख अपनाए जाने के मद्देनजर सैंसेक्स में 1,080.50 अंक की गिरावट दर्ज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News