सेबी के जुर्माने से सहमत नहीं है एनडीटीवी

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2015 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: एनडीटीवी ने आज कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा उस पर लगाए गए जुर्माने से सहमत नहीं है। सेबी ने एनडीटीवी पर कर मांग में खुलासे में देरी के लिए दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।  

सेबी ने एनडीटीवी के खिलाफ कल यह आदेश पारित किया। इसे कंपनी प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में चुनौती दे सकती है। एनडीटीवी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह नहीं कहा है कि वह सेबी के आदेश को चुनौती देगी। लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह पूरे सम्मान के साथ कहना चाहती है कि वह जुर्माने से सहमत नहीं है और उसका मानना है कि उसके पक्ष में मजबूत मामला है। कंपनी ने कहा कि वह कानून के अनुसार मामले में आगे बढ़ेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News