बाजार में अच्छी रिकवरी, सैंसेक्स 27565 पर बंद

Wednesday, May 27, 2015 - 04:50 PM (IST)

मुंबईः दिनभर दबाव में रहने के बाद कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई। दिन के निचले स्तरों से सैंसेक्स में 230 अंकों की रिकवरी देखने को मिली, तो निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से 65 अंकों की रिकवरी दिखाई। अंत में सेंसेक्स 0.1 फीसदी तक बढ़कर हुआ है, तो निफ्टी ने कल के बंद हुए स्तर पर ही क्लोजिंग दी है।
 
आज बाजार की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में ही सैंसेक्स 27500 के नीचे चला गया था, तो निफ्टी 8302.75 के स्तर पर शुरुआत की थी। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27363.72 का निचला स्तर बनाया, वहीं निफ्टी 8277.95 तक लुढ़क गया था। लेकिन रिकवरी के बाद सैंसेक्स ने 27595.8 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी, तो निफ्टी भी 8342.85 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था।
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल आज सुस्त ही रही है। लेकिन आईटी और ऑटो शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बीएसई के ऑटो और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है। हालांकि बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहा। बैंक निफ्टी 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 18538.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई के ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी इंडेक्स में 1-0.7 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 33 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27565 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की कमजोरी के साथ 8334.6 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
Advertising