मोदी सरकार का एक साल और शेयर बाजार में बने कुछ ये रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 08:08 AM (IST)

नई दिल्लीः आज मोदी सरकार का एक साल पूरा हो गया है। शेयर बाजार में बने कुछ रिकॉर्डों पर डाले तो 4 मार्च को सैंसेक्स ने 30000 के जादुई आंकड़े को पार कर 30024 का उच्चतम स्तर बनाया। पढ़िए ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जिनसे बाजार में हलचल रही।

*सैंसेक्स ने छुआ 30,000 का रिकॉर्ड स्तर
26 मई 2014 को 15वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 26 मई 2014 से 25 मई 2015 तक सैंसेक्स में 14 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। यानी की निवेशकों की झोली में 14 फीसदी रिटर्न आया है। 

*दिग्गज 10 शेयरों ने दिया 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
निफ्टी में शामिल 10 दिग्गज शेयरों ने 26 मई 2014 से 25 मई 2015 तक 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान ल्यूपिन 87 फीसदी,सिप्ला 74 फीसदी, सन फार्मा 73 फीसदी, मारुति सुजुकी 63 फीसदी, डा रेड्डीज 58 फीसदी, यस बैंक 55 फीसदी, कोटक बैंक 55 फीसदी, एक्सिस बैंक 54 फीसदी, एचयूएल 53 फीसदी, टेक महिंद्रा 52 फीसदी।

*भारतीय कंपनियों की मार्कीट कैप 100 लाख करोड़ के पार
भारतीय शेयर बाजार ने 2014 नवंबर में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। लिस्टेड कंपनियों का मार्कीट कैपिटलाइजेशन कल कुछ समय के लिए100 लाख करोड़ रुपए का दायरा पार कर गया। यही नहीं, भारत का शेयर बाजार अब स्विट्जरलैंड को पीछे छोड़कर दुनिया का 9वां सबसे बड़ा कैपिटल मार्कीट बन गया था।

* 26,000: 7 जुलाई 2014 को सैंसेक्स ने पहली बार 26,000 का स्तर पार किया। बजट में बड़े रिफॉर्म की उम्मीद से बाजार में खरीददारी रही। 

27,000: 2 सितंबर 2014 को पहली बार सैंसेक्स ने 27,000 के स्तर को पार किया।

28,000: 5 नवंबर 2014 को सैंसेक्स ने पहली बार 28,000 के स्तर को पार किया।

29,000: 21 जनवरी 2015 में सैंसेक्स ने पहली बार 29,000 के स्तर को पार किया।

30000: 4 मार्च 2015 को सैंसेक्स ने पहली बार 30,000 के स्तर को पार किया। RBI के ब्याज दरों में कटौती के बाद शेयर बाजार में जोरदार खरीददारी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News