कोल आवंटन घोटाला: नवीन जिंदल, मधु कोड़ा को सशर्त जमानत

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली: कोल आवंटन घोटाला में उद्योगपति नवीन जिंदल को विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। अदालत ने पूर्व कोयला राज्य मंत्री दासारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता और 6 अन्य को भी जमानत दी है। अदालत ने कहा कि आरोपी उसकी अनुमति लिए बिना देश से बाहर नहीं जा सकते। 

सीबीआई के विशेष जज भरत पराशर ने झारखंड में अमरकोंडा मुरगादंगल खदान के आवंटन में कथित अनियमितता मामले में पूर्व कोयला सचिव हरीश चंद्र गुप्त तथा कुछ अन्य को भी तलब किया है। इसमें पांच कंपनियां शामिल हैं। आरोप-पत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि जिंदल ने अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला खदान का आवंटन समूह की कंपनी को करने की सिफारिश के एवज में तत्कालीन ‘अस्थिर’ मधु कोड़ा सरकार को कांग्रेस ने समर्थन का वादा किया था। निर्दलीय विधायक कोड़ा 14 सितंबर, 2006 से 23 अगस्त, 2008 के बीच कांग्रेस, राजद और अन्य के समर्थन से मुख्यमंत्री थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News