फेडरल बैंक और SBI कार्ड ने दो नए क्रेडिट कार्ड लांच किए

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2015 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले एस.बी.आई. कार्ड के साथ मिलकर आज यहां दो नए क्रेडिट कार्ड ‘प्लैटिनम’ और ‘गोल्ड एन मोर’ जारी किए। 
 
फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम श्रीनिवासन ने बताया कि प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा 5 लाख होगी जबकि गोल्ड एन मोर के लिए यह सीमा 1.75 लाख होगी। ये क्रेडिट कार्ड भारत के 30 लाख आउटलेटों समेत दुनियाभर के 2.7 करोड़ से अधिक आउटलेटों पर मान्य होंगे। प्लैटिनम कार्डधारकों को डिपार्टमेंटल और इंटरनेशनल स्टोर्स, गोल्फ कोर्स एवं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के लाउंज में कार्ड इस्तेमाल करने पर आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे।  
 
उन्होंने कहा कि इन कार्डों का वितरण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में यह फेडरल बैंक की कुछ चुनिंदा शाखाओं पर उपलब्ध होंगे और दूसरे चरण में अन्य शाखाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा। श्रीनिवासन ने इस मौके पर कहा, हम देश की अग्रणी क्रेडिट कार्ड प्रदाता एस.बी.आई. कार्ड से जुड़कर खुश हैं। हम अपने उपभोक्ताओं को लगातार नये और अलग उत्पाद देने का प्रयास करते रहते हैं। फेडरल बैंक एस.बी.आई. कार्ड हमारे ग्राहकों की खुदरा जरूरतों को ध्यान में रखकर लांच की गयी है।’’ 
 
एस.बी.आई. कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा ने कहा, हमें फेडरल बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लांच करने की बेहद खुशी है। इस करार से हम फेडरल बैंक केे उपभोक्ताओं को इस श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे। हमें भरोसा है कि ये दो नए कार्ड फेडरल बैंक के उपभोक्ताओं की वैल्यू को बढाएंगे।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News