आवक बढऩे से कच्चा पामतेल वायदा कमजोर

Monday, May 11, 2015 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढऩे और हाजिर मांग कमजोर पडऩे के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक घटाए जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज कच्चा पामतेल वायदा 0.11 फीसदी कमजोर होकर 449.00 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया। एमसीएक्स में कच्चा पामतेल वायदा का जून सौदा 50 पैसे अथवा 0.11 फीसदी घटकर 499.00 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया।

इसमें 171 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार इसका मई सौदा 40 पैसे अथवा 0.09 फीसदी घटकर 447.50 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया। इसमें 288 लाट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढऩे और हाजिर मांग कमजोर पडऩे के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक घटाए जाने से कच्चा पामतेल वायदा में गिरावट आई। 

Advertising