सैंसेक्स 27400 के नीचे, निफ्टी 8300 के आसपास

Wednesday, May 06, 2015 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों का असर घरेलू बाजारों में साफ देखा जा सकता है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। सैंसेक्स 27400 के नीचे आ गया है, तो निफ्टी 8300 के आसपास नजर आ रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी गिरकर 12960 पर आ गया है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 11170 के आसपास नजर आ रहा है।

पावर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑटो और फार्मा शेयरों में आई बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि टैक्नोलॉजी और मेटल शेयरों में खरीदारी का रुझान है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 68 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 27372 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 8304 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, यस बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि भारती एयरटेल, आइडिया, केर्न इंडिया, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा स्टील, वेदांता और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 4.1-0.3 फीसदी की मजबूती आई है।

मिडकैप शेयरों में फाइजर, रिसा इंटरनैशनल, वेलस्पन इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 3.9-2.3 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सेंचुरा एन्का, केपीआर मिल, ईएसएस डीईई, सुराणा इंडस्ट्रीज और एनआईआईटी टेक सबसे ज्यादा 7.5-3.75 फीसदी तक लुढ़के हैं।

Advertising