बिजली कारोबार में 20,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी JSPL

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: नवीन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसपीएल अगले पांच साल में अपने बिजली कारोबार में 20,000 करोड़ रुपए के निवेश पर विचार कर रही है ताकि बिजली उत्पादन क्षमता को बढाकर 8600 मेगावाट कर सके।  
 
ग्रुप सीईआे व प्रबंध निदेशक रवि उप्पल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की 2020 तक 20,000 करोड़ रुपए निवेश से 3300 मैगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। यह निवेश झारखंड व आंध्रप्रदेश में किया जाना है।’ कंपनी की मौजूदा क्षमता 5300 मैगावाट की है जिसमें उसकी इकाई जिंदल पावर की 3400 मेगावाट क्षमता शामिल है।  
 
उप्पल ने कहा कि तामनार विस्तार परियोजना (छत्तीसगढ) के सफल कार्यान्वयन के बाद कंपनी अपनी बिजली परियोजनाआें को लेकर आशान्वित है। कंपनी ने 13000 करोड़ रुपएकी 2400 मैगावाट की इस विस्तार परियोजना को पिछले सप्ताह पूरा किया।   
 
प्रस्तावित परियोजनाआें को कच्चे माल के सवाल पर उप्पल ने कहा,‘ ईंधन मुख्य मुद्दा है। एक बार ईंधन मुद्दा सुलझा लिया जाए तो यह अधिक गति से आगे बढ सकती है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी को झारखंड व आंध्रप्रदेश में अपनी प्रस्तावित परियोजनाआें के लिए 1.65 करोड़ टन कोयले की जरूरत होगी और वह इस संबंध में में विकल्पों पर विचार कर रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News