MTS ने नेपाल के लिए कॉल दरें सस्ती की

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली निजी कंपनी एमटीएस इंडिया ने कल आये भूकंप के मद्देनजर नेपाल के लिए अपनी कॉलदरें सस्ती कर दी है। कंपनी ने जारी बयान में बताया कि अगले 48 घंटे तक उसके सभी उपभोक्ता लोकल दरों पर नेपाल फोन कर सकते हैं। इसके लिए एक रुपए प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा। 
 
कंपनी ने बताया कि उसने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिये इसकी सूचना दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि आपदाग्रस्त नेपाल में फंसे लोगों से संपर्क करने में सहूलियत के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय संचार निगम लिमिटेड, महानगर संचार निगम लिमिटेड और निजी क्षेत्र की भारती एयरटेल ने भी कल नेपाल के लिए कॉल दरों में कटौती की घोषणा की थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News