भारत में बड़ा ''धमाका'' करने की तैयारी कर रही है Bajaj

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 09:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने हाल ही में पल्सर का नया 200cc वैरिंट लांच किया है। परंतु जल्द ही पल्सर का नया वैरिएंट देखनो को मिलेगा और पल्सर का यह वैरिएंट 400cc इंजन के साथ आएगा। कंपनी इसे इस साल के वित्तवर्ष में लांच करने की घोषणा कर दी है।

बजाज ने ऑटो एक्सपो 2014 में Pulsar ss400 को शोकेस किया था और आपको बता दें कि भारत में इसे टेस्ट भी किया जा रहा है। बजाज ने SS शब्द का प्रयोग बेहद खास मकसद से किया है, SS का मतलब सुपरस्पोर्टी है।

पावर :- Pulsar ss400 में 375cc का 4 सिलेंडर ट्रिपल स्पार्क लिक्विड कूल इंजन लगा है। जिसके साथ 6 स्पीड गियर बाक्स काम करता है।

खास बात :- बजाज के इस पल्सर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) भी काम करेगा।

मुकाबला :- भारत में बजाज Pulsar ss400 का मुकाबला CBR250r, कावासाकी Ninja 300 से होगा। इस मुकाबले को और कड़ा बनाने के लिए बजाज इस बाइक को 2 लाख रुपए की कीमत पर लांच कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News