क्या आप जानते हैं कि कितना ताकतवर है आपका पासपोर्ट?

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पासपोर्ट्स को अक्सर किसी भी देश की ताकत की पहचान माना जाता है क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकारें अपने और दूसरों के नागरिकों को आने-जाने की कितनी आजादी देती हैं। एक वित्तीय सलाहकार कंपनी आर्टन कैपिटल ने एक रैंकिंग सिस्टम तैयार किया है जिससे पासपोर्ट्स की ताकत के हिसाब से रैंकिंग हो सकेगी। इस लिस्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट अमरीकी और ब्रिटिश हैं, क्योंकि इनके नागरिक बिना वीजा या फिर वहां पहुंचकर वीजा हासिल करके 147 देशों की यात्रा कर सकते हैं। भारत इस लिस्ट में 59वें नंबर पर है।

यह रैंकिंग बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा योग्य देशों की संख्या के आधार पर की गई है। इसके लिए वीजा फ्री स्कोर दिया गया है। फ्रांस, जर्मनी और साउथ कोरिया नंबर दो पर हैं।

भारत के लोग 59 देशों की यात्रा बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के आधार पर कर सकते हैं। सिएरा लियोन, नामीबिया और निकारागुआ जैसे देशों के पासपोर्ट भारत से ज्यादा ताकतवर हैं। चीन 45वें नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 71वें और बांग्लादेश 67वें।सबसे नीचे म्यांनमार, फिलीस्तीन और दक्षिणी सूडान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News