सरकारी बैंकों के रुपे कार्ड से किया जा सकता है ई-कॉमर्स लेनदेन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2015 - 09:50 AM (IST)

मुंबई: नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा है कि अब सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के रुपे काडर्स से ई-कॉमर्स लेनदेन किया जा सकता है। एनपीसीआई ने कहा कि उसने इस बारे में प्रणाली के एकीकरण का काम पूरा कर लिया है।   
 
एनपीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘सभी सरकारी बैंकों के रुपे कार्डधारक अब ई-कामर्स लेनदेन कर सकते हैैं। कार्डधारक अब ट्रैवल कंपनियों की वेबसाइट पर लॉगिंग कर सुविधाजनक तरीके से ट्रेन, सड़क मार्ग से यात्रा या विमान टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा वे ऑनलाइन स्टोरों से वस्तुओं व सेवाओं की खरीद कर सकते हैं।’’   
 
रुपे कार्ड को रिजर्व बैंक ने पेश किया है। इन्हें विदेशी कार्डों मसलन वीजा या मास्टरकार्ड के विकल्प के रूप में पेश किया गया है। फिलहाल 14 करोड़ रुपे कार्ड इस्तेमाल में हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस तरह के कार्ड जारी करने में अधिक सक्रिय हैं। अब देश में 30,000 ऑनलाइन साइटों पर रुपे कार्ड स्वीकार किए जाएंगे। इनमें फ्लिपकार्ट, आईआरसीटीसी, जेट एयरवेज, स्नैपडील, एलआईसी, बुकमाईशो और होमशॉप 18 शामिल हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News