सैंसेक्स 28000 के ऊपर, निफ्टी 8500 के पार

Tuesday, Mar 31, 2015 - 10:15 AM (IST)

मुंबईः अच्छे ग्लोबल संकेतों के बल पर घरेलू बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है। तेजी के इस माहौल में सैंसेक्स 28000 के ऊपर पहुंच गया है, तो निफ्टी ने 8500 के स्तर को पार किया है।
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, तो बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़ा है।
 
हालांकि बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। लेकिन मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है। बीएसई का मेटल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़ा है, तो कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा और आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
 
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 81 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 28057 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17.5 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 8510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
बाजार में कारोबार के इस दौरान सेसा स्टरलाइट, डॉ रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1.6 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, ओएनजीसी, आईटीसी, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
 
मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, प्रिज्म सीमेंट, एनसीसी, एमएमटीसी और आरती इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 5.3-2.8 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कामा होल्डिंग्स, ग्रैविटा इंडिया, भूषण स्टील, पैनिसिया बायोटेक और जीएमएम फॉडर सबसे ज्यादा 13.7-6.25 फीसदी तक बढ़े हैं।
Advertising