फिर बढ़ी सोने की कीमतें, हुआ 27 हजारी

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2015 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में आई मामूली गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 27 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 02 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 27,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि वैश्विक दबाव तथा औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 200 रुपए टूटकर 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर की तेजी के बाद आज सोना हाजिर 0.33 प्रतिशत टूटकर 1199.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। पिछले सत्र में यह 1200 डॉलर को पार कर 02 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अमरीकी सोना वायदा भी 0.44 प्रतिशत लुढ़ककर 1199.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के कारण दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि यह अभी भी तुलनात्मक रूप से मजबूत बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अमरीका में अगले सप्ताह बेहतर आर्थिक आंकड़े आने की उम्मीद में सोने के दाम चढ़े हैं। सिंगापुर में चांदी में भी 0.23 फीसदी की नरमी रही और यह 17.03 डॉलर प्रति औंस रह गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News