शेयर बाजार में रौनक, बढ़त के साथ बंद हुआ सैंसेक्स

Tuesday, Mar 17, 2015 - 04:40 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेत के बीच अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बड़ी कंपनियों में हुई लिवाली से दो सत्र की गिरावट के बाद आज शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। बी.एस.ई. का सैंसेक्स 298.67 अंक चढ़कर 28736.38 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 90.15 अंक ऊपर 8723.30 अंक पर पहुंच गया। लगभग सभी एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत पाकर सैंसेक्स ने आज 157.29 अंक की छलांग लगाकर 28595 अंक पर मजबूत शुरूआत की।

बीच सत्र से पहले तक बाजार 300 अंक से भी ज्यादा उछल चुका था, लेकिन इसके बाद इसकी तेजी पर कुछ लगाम लगा और यह 28435.45 अंक के दिवस के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। हालांकि लगभग पूरे सत्र यह हरे निशान में ही रहा और आखिरी घंटे में एक बार फिर सरपट चढ़ता हुआ 28784.35 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। सत्र की समाप्ति पर यह पिछले दिवस की तुलना में 1.05 प्रतिशत यानि 298.67 अंक ऊपर 28736.38 अंक पर रहा। अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से एक दिन पहले कल जारी विनिर्माण, औद्योगिक उत्पादन और हाउसिंग के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के कारण कुछ विशेषज्ञों की राय है कि ब्याज दरों में बढ़ौतरी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

इससे स्थानीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेश्कों में आज उत्साह देखा गया। निफ्टी ने भी 55.95 अंक चढ़कर 8689.10 अंक पर मजबूत शुरूआत की और बीच सत्र से पहले 90 अंक से ज्यादा उछल गया। इसके बाद बाजार में थोड़ी बिकवाली रही और यह 8630.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया लेकिन आखिरी घंटे की लिवाली के दम पर यह 8742.55 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर कारोबार खत्म होने पर पिछले दिवस की तुलना में 1.04 प्रतिशत यानि 90.15 अंक चढ़कर 8723.30 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. के 13 में से 11 समूहों में लिवाली का जोर रहा जबकि अमरीकी मांग पर आधारित आईटी और टेक समूह की कंपनियां नुक्सान में रहीं। छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही।

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.57 फीसदी चढ़कर 10820.21 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.20 फीसदी ऊपर 11134.41 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 2932 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1369 मुनाफे में और 1438 नुक्सान में रहीं जबकि 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 

Advertising