Mutual fund का परिसंपत्ति आधार दोगुना हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2015 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: इस साल फरवरी अंत तक इक्विटी म्यूचुअल फंडों का परिसंपत्ति का आधार दोगुना होकर 3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खुदरा निवेशकों द्वारा इन योजनाओं में जमकर निवेश करने से इक्विटी म्यूचुअल फंडों की परिसंपत्तियों का आधार बढ़ा है।   

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार, फरवरी, 2014 में इक्विटी म्यूचुअल फंडों के प्रबंधन तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 1.57 लाख करोड़ रुपए थीं, जो इस साल फरवरी अंत तक बढ़कर 3.07 लाख करोड़ रुपए हो गईं।   
 
विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजारों ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दिया है जिससे खुदरा निवेशक इन योजनाओं के प्रति आकर्षित हुए हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News