भारत लगातार 16वें माह चीन से आगे

Friday, Mar 06, 2015 - 03:34 AM (IST)

मुम्बई: विनिर्माण क्षेत्र की विकास दर के मामले में भारत लगातार 16वें माह चीन से आगे निकल गया है वहीं सेवा क्षेत्र में उसने लगातार दूसरे माह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पटखनी दी है। एच.एस.बी.सी. द्वारा जारी विकासशील देशों के फरवरी माह के विनिर्माण सूचकांक में भारत का सूचकांक जनवरी के 52.9 से गिरकर 51.2 रह गया जो 5 माह का न्यूनतम स्तर है। इसके बावजूद वह चीन से आगे रहा। चीन का सूचकांक 49.7 से बढ़कर 50.7 पर पहुंच गया था। 

उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2013 के बाद से लगातार भारत इस मामले में चीन से आगे रहा है जो देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का संकेत है। हालांकि इस दौरान भारत के सूचकांक में भी उतार-चढ़ाव रहा लेकिन अक्तूबर 2013 के बाद से यह कभी 50 से नीचे नहीं गया। सूचकांक का 50 से नीचे होना उत्पादन में कमी दर्शाता है जबकि इसके 50 से ऊपर रहने का मतलब उत्पादन में वृद्धि होना है। अक्तूबर 2013 में भारत का विनिर्माण सूचकांक 49.6 और चीन का 50.9 रहा था। सेवा क्षेत्र में जनवरी में भारत ने चीन को पछाड़ा था और फरवरी में भी उसने अपनी बढ़त बनाए रखी। फरवरी में भारत का सेवा सूचकांक जनवरी के 52.4 से बढ़कर 53.9 पर और चीन का सूचकांक 51.8 से बढ़कर 52.0 पर पहुंच गया।
Advertising