बढ़ गए Apple iPhone के दाम, जानें नई कीमतें

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2015 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में कोरियाई दिग्गज सैमसंग की पिछले तीन साल की बादशाहत छीनकर अमरीकी कंपनी एप्पल हाईएंड फोन बनाने वाली नंबर 1 कंपनी बन गई है। एप्पल को पसंद करने वालों के लिए यह खबर खुशखबरी वाली होगी। मगर इसी के साथ कंपनी ने अपने ग्राहको को नाखुश करने की तैयारी भी कर ली है।

बजट में परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराते हुए आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने स्मार्टफोंस की कीमत में बढ़ौतरी कर दी है। इसके साथ ही पिछले साल लॅान्च किए गए iPhone 6 और 6 Plus की कीमत में 2,500 रुपए तक की बढ़ौतरी कर दी है। iPhone 6 के 16 GB वैरिएंट की कीमत 53,500 से 56000, 64 GB वैरिएंट की कीमत 65,000 और 128 GB वैरिएंट की कीमत 74 हजार हो गई है।

iPhone 6 Plus के 16 GB वैरिएंट की कीमत 62,500 से 65,000 व 64 और 128 GB वैरिएंट की कीमत 74,000 और 83,000 हो गई है। इसके अलावा 2013 में लॅान्च किए गए iPhone 5C के 8 GB वैरिएंट की कीमत 33,000 और iPhone 5S के 16 व 32 GB वैरिएंट की कीमत 47,000 और 51,500 कर दी है।

एक नजर नई और पुरानी कीमतों पर :-

आईफोन मॅाडल पुरानी कीमतें नई कीमतें
iPhone 6 (16 GB) 53,500 56,000
iPhone 6 (64 GB) 62,500 65,000
iPhone 6 (128 GB) 71,500 74,500
iPhone 6 Plus (16 GB) 62,500 65,000
iPhone 6 Plus (64 GB) 71,500 74,000
iPhone 6 Plus (128 GB) 80,500 83,000

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News