होली है, ये है कंफर्म तत्काल टिकट पाने के तरीके!

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में इस समय होली की धूम मची है। हर कोई इस त्यौहार को अपने परिवार व दोस्तों संग मनाने की इच्छा रखता है। कई लोग जो नौकरी या काम के सिलसिले में अपने घर से दूर हैं, वह भी इस समय घर जाकर होली मनाने की तैयारी में होंगे। लेकिन ये त्यौहार खुशी के पलों में तभी तबदील होगा, जब लोगों को सही समय पर ट्रेन की टिकट मिल पाएंगी। अगर आपको भी घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की तलाश है, तो ये कुछ तरीके आपके लिए मददगार हो सकते है। 

1) कई अकाउंट से करें Log IN:- तत्काल टिकट करते समय एक से ज्यादा लॉग इन से ट्राई करें और बीच-बीच में पेज रिफ्रेश करते रहें। वर्ना कही ऐसा न हो कि टिकट बुक करने के समय आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाए।

2) सेकंड AC की लें टिकट:- जी हां! आप अगर स्लीपर और थर्ड एसी के बजाए सेकंड एसी ट्राई करते हैं तो आपको सीट मिलने के ज्यादा संभावनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि सेकेंड एसी की तुलना में स्लीपर और थर्ड एसी जल्दी की सीटें जल्दी बुक होतीं हैं। 

3) एडवांस में भरें जानकारी:- तत्काल रिज़र्वेशन सुबह दस बजे खुलता है। आप इससे पहले ही अपनी सारी डिटेल नोटपैड पर भरकर रख लें। फिर IRTC की सुविधा का प्रयोग कर आप टिकट करने से पहले अपनी सारी जानकारी भर सकते हैं। टिकट करते समय आपको बस क्लिक करना होगा और आपकी सारी जानकारी खुद ब खुद सेलेक्ट हो जाएगी। 

4) Ads करें ब्लॉक:- रेलवे की वेबसाइट खोलते ही उसमें कई सारे ऐड नजर आते है, जोकि टिकट बुक करने में परेशानी कर सकते है। अगर आप अपने कंप्यूटर पर पहले से ही ऐड ब्लॉकर इंस्टॉल कर लेंगे तो आपको इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा।

5) तत्काल की रखें जानकारी:- हर ट्रेन का तत्काल एक दिन पहले नहीं खुलता, क्योंकि अगर कोई ट्रेन अपने ओरीजिन से अगले दिन आपके स्टेशन पर पहुंचती है तो आपको इस ट्रेन के लिए 48 घंटे पहले तत्काल रिज़र्वेशन करना होगा। इसलिए टिकट बुक करने से पहले आप उन ट्रेनों के रिज़र्वेशन से जुड़ी जानकारी रखें।

6) Net Banking से करें पेमेंट:- टिकट करते समय नेट बैंकिंग से पेमेंट करें, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते समय काफी डिटेल भरनी पड़ती है जिससे टाइम खराब होता है। नेट बैंकिंग से आप इससे बच सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News