LIC ने पेश किए चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान सहित आज दो बीमा उत्पाद पेश किए जिससे सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट रोकने में मदद मिलेगी।  
 
चिल्ड्रेन्स प्लान एक नॉन-लिंक्ड मनी बैक प्लान है जिसे बच्चों की शिक्षा, शादी ब्याह एवं अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें पालिसी की अवधि के दौरान बच्चे के जीवन का लाइफ कवर भी उपलब्ध है और साथ ही निर्धारित अवधि के अंत तक एक अंतराल में भुगतान का लाभ भी मिलेगा।  
 
एलआईसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके अलावा, इस बीमा उत्पाद के तहत माता पिता के पास प्रीमियम खत्म करने का विकल्प चुनने की भी सुविधा होगी जिसमें पालिसी की अवधि के दौरान प्रस्तावक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में प्रीमियम की अदायगी बंद हो जाएगी।  
 
कंपनी ने जीवन संगम नाम का एक नॉन-लिंक्ड, बचत सह सुरक्षा एकल प्रीमियम प्लान भी पेश किया है जिसमें एकल प्रीमियम भुगतान पर कई गुना जोखिम का कवर मिलता है। कंपनी के ये बीमा उत्पाद बिक्री के लिए कल से उपलब्ध होंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News