आज शुरू होगी 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी आज शुरू होगी, जिसमें 8 कंपनियां चार बैंड्स में स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए बोलियां लगाएंगी। इससे सरकार को 82,000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हो सकता है।  

सरकार ने तीन बैंड- प्रीमियम 900 मैगाहटर्ज 1800 मैगाहटर्ज और 800 मैगाहटर्ज बैंड में 380.75 मैगाहटर्ज स्पेक्ट्रम बेचने की योजना बनाई है। इसके अलावा, 2100 मैगाहटर्ज बैंड में 5 मैगाहटर्ज स्पेक्ट्रम बेचने की भी उसकी योजना है।  
 
आरक्षित मूल्य के आधार पर सरकार को अनुमानित 82,000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। हालांकि, सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी से करीब एक लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद कर रही है।  
 
3जी स्पेक्ट्रम या 2,100 मैगाहटर्ज बैंड के लिए न्यूनतम या नीलामी के शुरुआती मूल्य पर सरकार को कम से कम 17,555 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं 800 मैगाहटर्ज, 900 मैगाहटर्ज और 1800 मैगाहटर्ज बैंड्स में 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य से सरकार को 64,840 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News