सैंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ पहली बार 30,000 के पार

Wednesday, Mar 04, 2015 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। सैंसेक्स पहली बार 30000 के पार पहुंच गया, तो निफ्टी 9100 के ऊपर जाने में कामयाब हुआ है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 288 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 29882 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 79 अंक यानि 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 9075 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Advertising