Apple ने उतारा Samsung के सिर से ''ताज''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 09:39 PM (IST)

नई दिल्ल: वैश्विक स्मार्टफोन बाजार पर कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग की पिछले तीन साल की बादशाहत छीनकर हाईएंड फोन बनाने वाली अमरीकी कंपनी एप्पल नंबर 1 बन गई है। शोध सलाह देने वाली अमरीकी कंपनी गार्टनर की रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने वर्ष 2014 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वैश्विक बाजार में 7.48 करोड़ स्मार्टफोन बेचकर 20.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया।

वहीं सैमसंग ने इस दौरान 7.30 करोड़ स्मार्टफ़ोन की बिक्री की और उसकी बाजार हिस्सेदारी पहले के 24.4 प्रतिशत से घटकर 19.9 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले एक और शोध सलाह देने वाली कंपनी कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के तीसरे बड़े मोबाइल फोन बाजार भारत में घरेलू मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी सैमसंग को पछाड दिया था। चौथी तिमाही में भारतीय बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी पहले की तुलना में घटकर 20 प्रतिशत पर आ गई वहीं माइक्रोमैक्स 22 प्रतिशत बाजार पर कब्जा जमाने में सफल रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News