सूचनाएं लीक करने के आरोप में इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक निलंबित

Tuesday, Mar 03, 2015 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी तेलशोधक कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने गोपनीय सूचनाएं निजी कंपनी को लीक करने के आरोप में अपने एक महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है। कंपनी ने महाप्रबंधक (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) देबांगशुरे को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया कि वह फोन द्वारा संवेदनशील सूचनाएं निजी कंपनी को लीक कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पिछले महीने ही पैट्रोलियम मंत्रालय के कार्यालयों से गोपनीय दस्तावेज लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में बड़ी निजी तेल कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियो को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में कुल 13 गिरफ्तारी हो चुकी है। कंपनी ने बीएसई को आज बताया ''''देबांगशुरे को 27 फरवरी को कंपनी के अनुशासन और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया था और इस मामले की जांच जारी है।''''
 

Advertising