सैंसेक्स 29459 पर बंद, निफ्टी 55 अंक उछला

Monday, Mar 02, 2015 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों की तेजी और घरेलू स्तर पर बजट के कारोबार के प्रति सकारात्मक प्रस्तावों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाकाार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। 
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 97.64 अंक अर्थात 0.33 प्रतिशत बढकर कऱीब डेढ़ सप्ताह के उच्च्तम स्तर 29459.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.90 अंक यानि 0.62 प्रतिशत चढ़कर कऱीब साढ़े चार सप्ताह बाद 8956.76 अंक पर रहे। 
 
शुरूआती कारोबार में कऱीब 172 अंकों की तेजी के साथ 29533.42 अंक पर खुला। सैंसेक्स थोड़ी देर बाद ही 29576.32 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन ऊंचे भाव पर हुई मुनाफ़वसूली के दबाव में यह बीच सत्र बाद 29259.77 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 29361.50 अंक के मुक़ाबले 97.64 अंक की बढोतरी के साथ 19 फऱवरी के बाद 29459.14 अंक पर बंद हुआ। इस दिन यह 29462.27 अंक पर रहा था। 
 
निफ्टी भी मकाबूत शुरूआत करते हुए कऱीब 52 अंकों की बढ़त के साथ 8953.85 अंक पर खुला। लिवाली के जोर पर बीच सत्र से पहले ही 8972.35 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसके बाद मुनाफ़ावसूली होने से यह 8885.45 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। अंत में गत दिवस के 8901.85 अंक की तुलना में 54.90 अंक बढ़कर 29 जनवरी के बाद 8956.76 अंक पर रहा। इस दिन यह 8952.35 अंक पर बंद हुआ था। 
 
बीएसई की बड़ी कंपनियों के मुक़ाबले छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का काोर अधिक रहा। मिडकैप 1.31 प्रतिशत मकाबूत होकर 10952.93 अंक पर और स्मालकैप 0.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 11370.80 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2978 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1519 बढ़त पर और 1337 गिरावट पर रहे जबकि 122 में स्थिरता दर्का की गई। 
Advertising