GMR इंफ्रा राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी 1400 करोड़ रुपए

Monday, Mar 02, 2015 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीएमआर इंफ्रा राइट्स इश्यू के माध्यम से 1400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल की 28 फऱवरी को हुई बैठक में मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स  आधार पर प्रति शेयर एक रुपए अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर जारी करने के नियम और शर्तों को अंतिम रूप दिया गया। उसने कहा कि इसके तहत 93 करोड़ 45 लाख 53 हजार 10 पेड अप इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जिससे 1401.83 करोड़ रुपए की पूंजी प्राप्त होने की उम्मीद है।

इश्यू की क़ीमत प्रति इक्विटी शेयर 14 रुपए प्रीमियम पर 15 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय की गई है। कंपनी ने कहा कि योग्य शेयरधारकों को प्रत्येक हर 14 शेयर पर राइट्स इश्यू वाले 3 शेयर जारी किए जाएंगे। अगर किसी शेयरधारक की शेयरधारिता 14 इक्विटी शेयर से कम हुई तो वह राइट्स प्राप्त करने योग्य नहीं माना जाएगा।
 

Advertising