बजट से झूमा बाजार, सैंसेक्स 141 अंक उछला

Saturday, Feb 28, 2015 - 05:03 PM (IST)

मुंबईः मोदी सरकार के पहले पूर्ण बजट का अपने अंदाज में स्वागत करते हुए बीएसई का सैंसेक्स 141 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57 अंक उछल कर स्वागत किया।

बजट के मद्देनजर आज शनिवार को विशेष सत्र के दौरान सैंसेक्स करीब 191 अंक की मजबूती के साथ 29411.33 अंक पर खुला और बजट पेश किए जाने से पहले ही उम्मीदों के बदल पर लगभग 300 अंकों तक उछल गया लेकिन जैसे-जैसे वित्त मंत्री बजट भाषण पढ़ते गए बीच सत्र तक बाजार लाल निशान में पहुंच गया। इसके बाद जब उद्योग जगत के लिए घोषणाएं शुरू हुई तो लिवाली के दम पर सैंसेक्स 29560.32 के दिवस के उच्चतम स्तर पर उछल गया। भाषण समाप्त होते ही जबरदस्त गोता लगाकर यह 28882.02 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया।

हालांकि आखिरी घंटे में इसने वापसी की और पिछले सत्र के मुकाबले 0.48 प्रतिशत यानि 141.38 अंक ऊपर 29361.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत भी मजबूत रही और यह 6 अंकों की तेजी के साथ 800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 813.05 अंक पर खुला। सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ 841.10 अंक के उच्चतम स्तर और 8751.35 अंक के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। अंत में पिछले दिवस के 8844.60 अंक की तुलना में 57.25 अंक चढ़कर 8901.85 अंक पर रहा।

कारोबार की समाप्ति पर सैंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां मुनाफे में रहीं। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों के लिए निवेशकों में उतना उत्साह नहीं दिखा। बीएसई का मिडकैप जहां लगभग सपाट रहा वहीं स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत उतर गया।
 

Advertising