Uber में कीजिए ऑटो से भी सस्ता सफर

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 10:10 AM (IST)

चेन्नईः टैक्सी से सफर करना अब ऑटो के सफर से भी सस्ता हो गया है क्योंकि टैक्सी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी ऊबर ने चेन्नई में अपने संचालन के एक साल पूरे होने पर टैक्सी का सफर करने वाले लोगों को किराए में कटौती करके तोहफा दिया है। ऊबर ने किराए में 30 फीसदी कटौती की है।

ऊबर अब बेस किराया 30 रुपए वसूलेगी। ऊबर गो (हचबैक्स) के लिए हर किलोमीटर का 8 रुपए और ऊबर एक्स (सिडैन) से सफर करने के लिए हर किलोमीटर के लिए 9 रुपए चुकाना होगा। इसके अलावा कंपनी रनिंग टाइम का 1 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क वसूलेगी। किराए में कटौती कंपनी की ऊबर ब्लैक सर्विस (लग्जरी सिडैन) पर लागू नहीं होगा।

इसका मतलब यह हुआ कि अब ऊबरगो से 11 किमी. की दूरी तय करने पर 140 रुपए चुकाना होगा जबकि ऑटोरिक्शा से भी यात्रा करने में लगभग इतना ही पैसा लगता है। ऊबर ने बताया कि अन्य ऑपरेटर इसी दूरी का 170 रुपए वसूलते हैं। मीटर पर चलने वाले ऑटोरिक्शा पहले 1.8 किलोमीटर के लिए 25 रुपए वसूलते हैं और इसके बाद हर किलोमीटर के लिए 12 रुपए। इसके अलावा टैक्सीफॉरश्योर पहले 5 किलोमीटर के लिए 49 रुपए और इसके बाद 15 रुपए प्रति किलोमीटर वसूलता है। इसके अलावा पीक ऑवर चार्ज के रूप में 50 रुपए अतिरिक्त और 2 रुपए प्रति मिनट वेटिंग शुल्क वसूलता है।

ओला पहले 5 किलोमीटर के लिए 100 रुपये न्यूनतम चार्ज वसूलता है। इसके अलावा 12 रुपए प्रति किलोमीटर पीक चार्ज के रूप में अतिरिक्त चार्ज और 2 रुपए प्रति मिनट वेटिंग चार्ज वसूलता है। ऊबर के इस कदम से निश्चित ही नियमित रूप से टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल क रने वाले लोग अन्यों की तुलना में ऊबर को तरजीह देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News