बजट से पहले बाजार जश्न के मूड में, सैंसेक्स 473.47 अंक उछला

Friday, Feb 27, 2015 - 04:48 PM (IST)

मुंबईः आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8 प्रतिशत से अधिक रहने के अनुमान और आम बजट में सार्वजिनक निवेश बढ़ाने तथा राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखने के उपायों की घोषणा की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार करीब 6 सप्ताह की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी के साथ करीब 1.5 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 473.47 अंक अर्थात 1.65 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह बाद 29220.12 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.75 अंक यानि 1.85 प्रतिशत की उछाल लेकर 8844.60 अंक पर बंद होने में सफल रहे। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था 8 से 10 प्रतिशत की विकास दर हासिल करने में सक्षम होगी।

आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी में नए आधार वर्ष के आधार पर 8.1 से 8.5 प्रतिशत बढ़ौतरी का अनुमान जताया गया है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई गई है। इससे बाजार के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत होने से जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। लिवाली से सबसे अधिक 4.25 प्रतिशत की बढ़त रियल्टी क्षेत्र में रही। साथ ही आईटी, टेक, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, ऑटो, पीएसयू, बैंकिंग, धातु, पावर और कैपिटल गुड्स समूह के शेयरों में भी 0.69 प्रतिशत से लेकर 3.80 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई।

Advertising