कच्चा तेल की कीमतों में और कमी आएगी : आईईए

Wednesday, Feb 11, 2015 - 11:00 AM (IST)

लंदनः अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने आज कहा है कि इस साल कच्चा तेल के भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएंगे जिससे इसकी कीमतों में और गिरावट आएगी।

पश्चिमी देशों को ऊर्जा नीति पर सलाह देने वाली आई.ई.ए. द्वारा जारी मध्यावधि रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ओईसीडी के देशों में कच्चे तेल का भंडार इस साल के मध्य तक ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 2.83 अरब बैरल पर पहुंच सकता है।  

रिपोर्ट में कहा गया है कि पैट्रोलियम निर्यातक देशों के तेल की मांग 294 लाख बैरल प्रति दिन पर टिका रहेगा। साथ ही अमरीकी शेल पैट्रोलियम के उत्पादन में कुछ समय के लिए ठहराव के बाद और बढ़ौतरी की बात कही गई है।

एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद लंदन में कच्चा तेल पर दबाव देखा गया1 ब्रेंट क्रूड 30 सेंट गिरकर 58.04 डॉलर प्रति बैरल पर तथा अमरीकी क्रूड 67 सेंट गिरकर 52.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 
Advertising