IRCTC के नए App से सिर्फ 2 मिनट में बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट!

punjabkesari.in Monday, Feb 09, 2015 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्लीः यदि आप ट्रेन की टिकट बुकिंग में होने वाली देरी को लेकर परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आई.आर.सी.टी.सी. ने एक नया मोबाइल एप्प लांच किया है, जो 2 मिनट में टिकट बुक करने का दावा करता है।

या‍त्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आई.आर.सी.टी.सी. ने 2 योजनाएं लांच की हैं। इसके तहत अब आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे, साथ ही ई-कैटरिंग की मदद से रेल यात्रा के दौरान अपनी सीट पर ही फोन की मदद से खाना ऑर्डर कर सकेंगे।

''आई.आर.सी.टी.सी. कनैक्ट'' नाम के इस एप्प को यात्री अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यह रेलवे की ऑफिशि‍यल मोबाइल टिकटिंग एप्प है।

इंडियन रेलवे की इस एप्प को डाउनलोड करने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार कर गया है। फिलहाल, ट्रायल फेज होने के कारण इस एप्प से सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं किया जा सकता है। यानी इसके जरिए तत्काल टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News